दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी, ट्रांसपोर्टर की कार का शीशा तोड़कर नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम….मचा हड़कंप

दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी, ट्रांसपोर्टर की कार का शीशा तोड़कर नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम….मचा हड़कंप

March 8, 2025 0 By Ajeet Yadav
कोरबा। कोरबा में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर की कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रूपये की उठाईगिरी कर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि उठाईगिरी का शिकार हुए पीडीएस ट्रांसपोर्टर ने बैंक से 2 लाख रूपये का आहरण किया था। बैंक से निकलने के कुछ देर बाद ही नकाबपोश बदमाशों ने उसकी कार का शीशा तोड़कर रूपये लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते की क्षेत्र में नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक उठाईगिरी की ये वारदात कोतवाली थानांतर्गत मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तुलसी नगर निवासी पीडीएस ट्रांसपोर्टर शैलेंद्र शर्मा ने आज बैंक से 2 लाख रूपये आहरण किये थे। बताया जा रहा है कि तुलसी नगर निवासी शैलेंद्र शर्मा बुधवार को टीपी नगर स्थित आईडीबीआई बैंक से 2 लाख रुपये निकाले थे। उन्होंने निहारिका स्थित एक व्यापारी को 50 हजार रुपये दिए।


इसके बाद वह बाकी के 1.5 लाख रुपये कार में रख दिए। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग पर पहुंचे। तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ाकर डेढ़ लाख रूपये की उठाईगिरी कर फरार हो गये। उठाईगिरी की ये वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।

ट्रांसपोर्टर ने इस मामले की शिकायत तत्काल पुलिस से की, जिसके बाद मानिकपुर पुलिस के साथ ही सीएसईबी और सिविल लाइन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल क्षेत्र में नाकेबंदी कराकर फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी किया गया। पुलिस अज्ञात बदमाशों का सुराग जुटाने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि उनकी पहचान कर इस वारदात को सुलझाया जा सके।