कोरबा में सभापति के नाम पर बवाल, पर्यवेक्षक के नाम घोषणा करते ही पार्षदों ने कर दिया हंगामा…..गरमायी राजनीति

कोरबा में सभापति के नाम पर बवाल, पर्यवेक्षक के नाम घोषणा करते ही पार्षदों ने कर दिया हंगामा…..गरमायी राजनीति

March 8, 2025 0 By Ajeet Yadav
कोरबा 8 मार्च 2025। कोरबा नगर निगम में सभापति की कुर्सी को लेकर बीजेपी में बवाल मचा हुआ है। बीजेपी के पार्षद हितानंद अग्रवाल के नाम का विरोध होने के बाद भी पर्यवेक्षण पुरंदर मिश्रा ने आज हितानंद के नाम पर की घोषणा करते ही विरोध शुरू हो गया। बीजेपी के अधिकांश पार्षदों ने पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेताओं के सामने ही पार्टी के इस फैसले का विरोध करते हुए सभापति के लिए किसी और नाम को देने की बात कह दी। उधर सभापति के लिए बीजेपी से हितानंद अग्रवाल के साथ ही नूतन सिंह ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जिससे कोरबा की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है।

गौरतलब है कि कोरबा नगर निगम में बीजेपी का कमल खिलने के साथ ही कई पार्षदों के मन में सभापति बनने के अरमान थे। बात करे सभापति के दावेदारों की तो पहले नंबर पर मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन का नाम था। इसके साथ ही पूर्व सभापति रहे वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चावलानी के साथ ही निगम में नेता प्रपितक्ष रहे हितानंद अग्रवाल प्रबल दावेदार थे। बताया जा रहा हितानंद अग्रवाल जिले के प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम अरूण साव के करीबी है। लिहाजा उनकी दावेदारी शुरू से ही मजबूत मानी जा रही थी। लेकिन बीजेपी पार्षदों में हितानंद अग्रवाल की पकड़ कमजोर रही।


यहीं वजह रही कि हितानंद अग्रवाल के नाम को लेकर शुरू से ही बीजेपी पार्षद विरोध में थे। ऐसे में आज पर्यवेक्षक पुरंदर मिश्रा ने बीजेपी कार्यायल में इन सारे विरोधों के बाद भी हितानंद अग्रवाल के नाम पर ही सभापति के लिए मुहर लगाते हुए घोषणा किया गया। बस फिर क्या था हितानंद अग्रवाल का नाम सामने आते ही मौके पर मौजूद बीजेपी पार्षदों ने मौके पर ही जमकर हंगामा करते हुए इस नाम का विरोध कर दिया। इसी बीच बीजेपी के ही पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने सभापति के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

उधर संगठन के निर्देश और विरोध के बाद भी बीजेपी से हितानंद अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया है। बीजेपी में खुलकर हो रहे इस विरोध के देखते हुए निर्दलीय पार्षद अबदुल रहमान ने सभापति के लिए दावेदारी कर दी है। ऐसे में सभापति की कुर्सी को लेकर कोरबा में राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है। बताया जा रहा है कि पार्षदों में व्याप्त इस असंतोष का खामियाजा हितानंद अग्रवाल को झेलना पड़ सकता है। वहीं इस असंतोष का फायदा बीजेपी के पार्षद नूतन सिंह ठाकुर को मिलने की काफी उम्मींद है। फिलहाल पार्टी के नेता नाराज पार्षदों को समझाने में जुटे हुए है।