सस्पेंड- महिला पंच की जगह पतियों को शपथ दिलाने मामले में एक्शन, पंचायत सचिव की हुई छुट्टी

सस्पेंड- महिला पंच की जगह पतियों को शपथ दिलाने मामले में एक्शन, पंचायत सचिव की हुई छुट्टी

March 6, 2025 0 By Ajeet Yadav
कवर्धा। पत्नियों की जगह पतियों को शपथ दिलाने वाले सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर ये कार्रवाई की है। दरअसल वायरल वीडियो पर कवर्धा जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी ने रिपोर्ट मांगी थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गयी है।

आपको बता दें कि कबीरधाम जिला के ग्राम पंचायत परसवारा में सचिव ने पंच का चुनाव जीतने वाली महिलाओं की जगह उनके पतियों को शपथ दिला दी थी। जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित सरपंच और पंच के पहले सम्मेलन सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 6 महिला पंचों के जगह उनके पतियों को शपथ दिलायी गयी।

वीडियो के वायरल होने के बाद मामले को जिला पंचायत सीईओ अजय जकुमार त्रिपाठी ने संज्ञान लिया था। उन्होंने कहा जनपद सीईओ को जांच करने निर्देश दिए थे। जांच के बाद उन्होंने पंचायत सचिव प्रणवीर सिंह ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें जनपद पंचायत पंडरिया में अटैच किया है।