सुनीता भास्कर दंतेवाड़ा, शकुंतला भास्कर गीदम जनपद अध्यक्ष बनी  उपाध्यक्ष गीदम जनपद दिनेश कौशल दंतेवाड़ा उपाध्यक्ष रमेश गावड़े बनाये

सुनीता भास्कर दंतेवाड़ा, शकुंतला भास्कर गीदम जनपद अध्यक्ष बनी उपाध्यक्ष गीदम जनपद दिनेश कौशल दंतेवाड़ा उपाध्यक्ष रमेश गावड़े बनाये

March 5, 2025 0 By Ajeet Yadav
दंतेवाड़ा-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने का सिलसिला जारी है. बता दें कि गीदम जनपद में अध्यक्ष शकुंतला भास्कर और उपाध्यक्ष दिनेश कौशल सर्वसम्मति से चुने गए. दंतेवाड़ा जनपद में अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई. उपाध्यक्ष जनपद दंतेवाड़ा में कांटे की टक्कर में रमेश गावड़े चुने गए.कुंवाकोंडा में सुकालू मुडामी अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. दंतेवाड़ा जनपद कार्यालय में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चयन के बाद समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी. इस दौरान स्टॉफ जनपद के कर्मियों के अलावा जिलामंत्री भाजपा सत्यनारायण महापात्र,नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, श्रीमती कृति ठाकुर रामू नेताम ज0स0,पार्षद राजा शर्मा सहित भाजपा के
कार्यकर्त्ता मौजूद थे.