राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का करें त्वरित निराकरण – कलेक्टर राजस्व परामर्श केंद्रों का नियमित रूप से संचालित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का करें त्वरित निराकरण – कलेक्टर राजस्व परामर्श केंद्रों का नियमित रूप से संचालित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

March 5, 2025 0 By Ajeet Yadav
(संवाददाता चंद्रभान यादव)
जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को राजस्व मामलों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी तहसील न्यायालयों में नामांकन, सीमांकन, अभिलेख शुद्धता, ई-नामांतरण, खाता विभाजन, खसरा सुधार आदि के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों पर चर्चा की। उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। सभी तहसीलों के लंबित मामलों के लिए रोस्टर बनाकर प्रत्येक शुक्रवार एक-एक तहसील के प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने को कहा।