आँगबाड़ी केंद्र में रिपोर्टिंग करते हुए पत्रकार पर कार्यकर्ता के द्वारा ईंट पत्थर हाथ में उठाकर पत्रकार पर हमला करते हुए ऐ वीडियो में देखिए पत्रकार को धमकाया जा रहा

आँगबाड़ी केंद्र में रिपोर्टिंग करते हुए पत्रकार पर कार्यकर्ता के द्वारा ईंट पत्थर हाथ में उठाकर पत्रकार पर हमला करते हुए ऐ वीडियो में देखिए पत्रकार को धमकाया जा रहा

March 4, 2025 0 By Ajeet Yadav

रिपोर्टर,,,, कृष्ण नाथ टोप्पो,, बलरामपुर
राजपुर- राजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लापरवाही के कारण बच्चों को उचित गर्म भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत समय-समय पर सुनने को मिलते रहती है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत सेवारी प्रधानपारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र से आ रहा है जहां ग्रामीणों में बताया कि यहां पदस्थ कार्यकर्ता श्रीमती सूल्की भगत केंद्र से हमेशा गायब रहती है साथ ही गर्म भोजन के लिए उचित राशन भी उपलब्ध नहीं करती यहां तक की भोजन बनाने के लिए शासन से मिलने वाली गैस सिलेंडर भी उपलब्ध नहीं करती है। ग्रामीणों की इसी शिकायत के आधार पर एफ.एम. न्यूज़ चैनल का पत्रकार दयाशंकर यादव सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे उसने केंद्र के बाहर से ही चूल्हे पर बन रहे भोजन का वीडियो बना रहा था इतने में ही कार्यकर्ता श्रीमती सूल्की भगत ने ऑफिस से बाहर निकलते हुए ईंट पत्थर हाथ में उठाकर पत्रकार पर हमला करते हुए पत्रकार को धमकाया कि खबर प्रकाशन किये तो तुम्हे बलात्कार के फर्जी केस में फसा दूंगी और 1 घंटे तक पत्रकार को बंधक बनाकर रखा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों के द्वारा बीच बचाव कर पत्रकार को सुरक्षित वहां से निकल गया। आज मंगलवार खबर लिखे जाने तक आंगनबाड़ी केंद्र में दोपहर 3:00 बजे तक गर्म भोजन नहीं बन पाया था जिससे बच्चों को भजन नहीं दिया गया जो ग्रामीणों को शिकायत को पोस्ट करती है। इस संदर्भ में जब हमने सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता मिंज से बात की तो जांच करने की बात कही गई सुपरवाइजर के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ता ने गैस सिलेंडर मंगा कर गर्म भोजन बनाने का दावा किया। आंगनबाड़ी केंद्र प्रधानपारा की कार्यकर्ता श्रीमती सूल्की भगत की शिकायत आए दिन सुनने को मिलता है लगभग दो वर्ष पूर्व भी आंगनबाड़ी की सहायिका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले 1 वर्ष से स्वयं के द्वारा लकड़ी व्यवस्था कर भोजन बनाया जा रहा है जिसकी भुगतान कार्यकर्ता द्वारा नहीं दी जा रही है जिसे उच्च अधिकारियों के कार्यवाही के बाद भुगतान सहायिका को दिलवाया गया था। आए दिन कार्यकर्ता आंगनवाड़ी के स्टोर में ताला बंद कर महीनो गायब रहती है जिससे बच्चों को गरम भोजन उपलब्ध नहीं हो पता है इससे प्रतीत होता है कि कार्यकर्ता अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाह है जिस पर विभाग को कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। https://youtu.be/dz6tetGYuUw?si=lWGW8dd-itPJ5FLZ कार्यकर्ता द्वारा किए गए पत्रकार पर हमले की शिकायत राजपुर थाने में पत्रकार दयाशंकर यादव के द्वारा कर दी गई है, https://youtu.be/_Y7buWyhvSk?si=KM9cvuJn1SWr7Jg_ आवेदन में पत्रकार ने कार्यकर्ता द्वारा ईंट से हमला करने और फर्जी केस में फसाने की धमकी का उल्लेख करते हुए लिखीत शिकायत दर्ज कराई है राजपुर पुलिस में प्राथमिक की दर्ज करते हैं आवेदन को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेसीत कर दिया है।