नवसृजन मंच द्वारा 6 मार्च को छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान प्रदेशभर से अलग अलग क्षेत्र की 51 महिलाओ को छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान दिया जायेगा 11 श्रेष्ठ स्वसहायता समूह का सम्मान करेगी नवसृजन मंच

नवसृजन मंच द्वारा 6 मार्च को छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान प्रदेशभर से अलग अलग क्षेत्र की 51 महिलाओ को छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान दिया जायेगा 11 श्रेष्ठ स्वसहायता समूह का सम्मान करेगी नवसृजन मंच

March 2, 2025 0 By Ajeet Yadav
प्रदेश की सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 51 महिलाओ को छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा साथ ही 11 स्वसहायता समूह जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया ऐसे स्व सहायता समूह का भी सम्मान महातरी गौरव देकर सम्मानित किया जाएगा
उल्लेखनीय है की सामाजिक संस्था विगत वर्ष से छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान का आयोजन करती आ रही है जिसमें विविध क्षेत्र जैसे शिक्षा, खेलकूद, चिकित्सा, पत्रकारिता, पुलिस, साहस, महिला उद्यमी, विज्ञान, प्रशासनिक सेवा, समाज सेवा, राजनीति, वकील, सौंदर्य, धार्मिक जैसे अन्य क्षेत्रों से प्रदेशभर से प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई थी आमंत्रित सैकड़ों प्रविष्टियों में से चयन समिति द्वारा 51 प्रबुद्ध महिलाओं का चयन छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान के लिए किया गया है संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की नव सृजन मंच की महिला विंग डॉ प्रीति सतपथी, मनीषा सिंह और डॉ रश्मि चावरे की टीम चयन समिति के रूप में आई प्रविष्टियों को अंतिम रूप दे रही है आयोजन पूरे पारंपरिक रूप से संपन्न होगा जिसमें रुपिया माला स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान के रूप में प्रबुद्ध महिलाओं को सम्मान स्वरूप दिया जाएगा साथ ही प्रदेश में श्रेष्ठतम कार्य करने वाली 11 महिला स्व सहायता समूह को भी महतारी गौरव सम्मान से सम्मानित किए जाएगा 6 मार्च को दोपहर 3 बजे वृन्दावन हाल सिविल लाइन में कार्यक्रम सम्पन्न होगा नवसृजन मंच के संयोजक डॉ देवाशीष मुखर्जी सहित डॉ यूलेंद्र राजपूत विनय शर्मा नरेश नामदेव मनोज जैन डॉ तृष्णा साहू कांतिलाल जैन राजेश साहू सहित प्रमुखजन कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में लगे है
*कृपया प्रकाशनार्थ*