NSUI के दबाव में दर्ज हुई FIR, सत्ता के अहंकार को चूर करने की लड़ाई जारी रहेगी

NSUI के दबाव में दर्ज हुई FIR, सत्ता के अहंकार को चूर करने की लड़ाई जारी रहेगी

March 2, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर,बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण हो चुकी है। 15 दिन पहले युवा कांग्रेस नेताओं ने सड़क किनारे केक काटा, तो उन पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन जब रायपुर की महापौर मिनल चौबे के पुत्र ने बीच चौक पर केक काटा, तो पुलिस चुप्पी साधे बैठी रही। यह साफ दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस भाजपा के इशारों पर नाच रही है।

इस अन्याय के खिलाफ आज NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस भवन के सामने एकजुट हुए और जबरदस्त नारेबाजी कर प्रशासन को चेतावनी दी। “भाजपा की पुलिस हाय-हाय!”, “एक देश, दो कानून नहीं चलेंगे!”, “मां महापौर, बेटे को संरक्षण – नहीं चलेगा, नहीं चलेगा!” जैसे गगनभेदी नारों से रायपुर गूंज उठा।

NSUI ने छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम का केक काटकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया, जिससे प्रशासन पर दबाव बना और मजबूर होकर महापौर पुत्र पर FIR दर्ज करनी पड़ी। यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि एक संदेश है कि NSUI सत्ता के अहंकार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और हर अन्याय का जवाब उसी की भाषा में देगी।

चाची महापौर हैं हमारी, लेकिन कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए! सत्ता का अहंकार ज्यादा दिन नहीं चलता, और NSUI हमेशा इस घमंड को चूर करने के लिए तैयार है।

प्रति
श्री मान संपादक महोदय
दैनिक…………………..

शान्तनु झा
जिला अध्यक्ष, NSUI रायपुर
📞 7566799755