ED अपडेट: कांग्रेस प्रभारी मंत्री से 1 घंटे से ज्यादा वक्त से पूछताछ जारी, उधर, कांग्रेस नेताओं का ED दफ्तर के बाहर जुटान शुरू

ED अपडेट: कांग्रेस प्रभारी मंत्री से 1 घंटे से ज्यादा वक्त से पूछताछ जारी, उधर, कांग्रेस नेताओं का ED दफ्तर के बाहर जुटान शुरू

February 27, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर। ED कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से पूछताछ चल रही है। इधर ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। आपको बता दें कि सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन सहित चार बिंदुओं पर जानकारी के लिए ईडी ने समन प्रदेश महामंत्री को भेजा था।

उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु से पिछले 1 घंटे से पूछताछ चल रही है। इससे पहले चार बिंदुओं पर 30 पन्नो का जवाब ले कर गैदु ईडी ऑफिस पहुंचे है। ED को जानकारी मिली है कि शराब घोटाले के पैसे से कांग्रेस भवन बनाया गया है।

इन 4 बिंदुओं में जानकारी मांगी गई है

कोंटा और सुकमा कांग्रेस भवन का काम कब शुरू हुआ और कब खत्म
कांग्रेस भवन निर्माण किस ठेकेदार ने किया, उसका नाम और डिटेल
भवन निर्माण के लिए और जमीन खरीदने के लिए कितनी राशि खर्च की गई
भवन निर्माण के लिए फंड का सोर्स क्या था
आपको बता दें कि मंगलवार को चार सदस्यीय ED टीम सुरक्षा बलों के साथ रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची थी और वहां मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपा गया था। जांच एजेंसी ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा है कि सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन का निर्माण किस स्रोत से हुआ, इसमें किसने पैसा दिया और निर्माण कार्य की पूरी प्रक्रिया क्या रही।

जिसके बाद उसी दिन रात में नेता प्रतिपक्ष के बंगले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की मीटिंग हुई थी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के अलावे इसमें वकील भी मौजूद रहे। बैठक में यह तय किया गया कि जांच एजेंसी को सभी जरूरी दस्तावेज सौंपे जाएंगे और पूरे मामले में सहयोग किया जाएगा।