Mukesh Ambani का बड़ा ऐलान, AI के लिए बनेगा डेटा सेंटर हब

Mukesh Ambani का बड़ा ऐलान, AI के लिए बनेगा डेटा सेंटर हब

February 26, 2025 0 By Ajeet Yadav
Mukesh Ambani Mukesh Ambani
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। Advantage Assam 2.0 इन्वेस्टर समिट में उन्होंने घोषणा की कि रिलायंस इंडस्ट्रीज आने वाले पांच सालों में असम में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।


इस निवेश के तहत कंपनी असम में बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर तैयार करेगी, जो पूरी तरह से AI-रेडी होंगे। इससे असम को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल होगा और यह भारत के प्रमुख AI हब के रूप में उभरेगा।

AI का मतलब होगा “असम इंटेलिजेंस”!
कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने कहा, “आने वाले दशकों में AI का मतलब सिर्फ ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ नहीं, बल्कि ‘असम इंटेलिजेंस’ भी होगा।” उनकी इस घोषणा ने असम और पूर्वोत्तर भारत में टेक्नोलॉजी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक नई उम्मीद जगाई है।
असम में डेटा सेंटर बनाने की योजना
रिलायंस इंडस्ट्रीज असम में AI-रेडी डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रही है। इन डेटा सेंटर्स की मदद से असम में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और AI-आधारित स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा।