
डीडीसी चुनाव अपडेट :कुनकुरी विधानसभा के तीनों सीटो का जानिए ताजा हाल , कौन आगे? कौन पीछे ? , हॉट सीट पर लिटिल जूदेव का,
February 21, 2025
जशपुर। पखबर पंचायत चुनाव से है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थक डीडीसी प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाये हुए हैं।कुनकुरी विधानसभा के तीन डीडीसी क्षेत्रो में आज हुए चुनाव के रुझान भाजपा के पक्ष में है। भाजपा समर्थक तीनो प्रत्याशी लगातार बढ़त की ओर हैं
सबसे पहले जिले के सबसे हॉट सीट दुलदुला डीडीसी क्षेत्र की बात करें तो भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष शौर्यप्रताप जूदेव काँग्रेस समर्थक प्रत्याशी नरसिंह सागर यादव के काफी आगे चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 50 बूथों के परिणाम आ चुके है जिसमे शौर्यप्रताप तकरीबन 3700 वोटों से आगे चल रहे हैं । खाश बात यह है कि शौर्यप्रताप के निकटतम प्रतिद्वंदी नरसिंह सागर यादव अपने ही गृहग्राम मकरीबन्धा के 2 बूथों से बुरी तरह पिछड़ गए हैं।मकरीबंधा दोनो बूथों से शौर्यप्रताप को 478 वोट मिले हैं जबकि नरसिंह सागर को महज119 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा ।
इसी तरह कुनकुरी विधानसभा के डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 7 और 8 में भी भाजपा समर्थक डीडीसी प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाये हुए हैं। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र कमाक 7 से मलिता बाई अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से तकरीबन 1600 वोटो से आगे है जबकि क्षेत्र कमाक 8 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनिता सिंह काँग्रेस समर्थित प्रत्याशी अंजना मिंज से तकरीबन 2200 वोटों से आगे हैं ।
सबसे पहले जिले के सबसे हॉट सीट दुलदुला डीडीसी क्षेत्र की बात करें तो भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष शौर्यप्रताप जूदेव काँग्रेस समर्थक प्रत्याशी नरसिंह सागर यादव के काफी आगे चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 50 बूथों के परिणाम आ चुके है जिसमे शौर्यप्रताप तकरीबन 3700 वोटों से आगे चल रहे हैं । खाश बात यह है कि शौर्यप्रताप के निकटतम प्रतिद्वंदी नरसिंह सागर यादव अपने ही गृहग्राम मकरीबन्धा के 2 बूथों से बुरी तरह पिछड़ गए हैं।मकरीबंधा दोनो बूथों से शौर्यप्रताप को 478 वोट मिले हैं जबकि नरसिंह सागर को महज119 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा ।
इसी तरह कुनकुरी विधानसभा के डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 7 और 8 में भी भाजपा समर्थक डीडीसी प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाये हुए हैं। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र कमाक 7 से मलिता बाई अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से तकरीबन 1600 वोटो से आगे है जबकि क्षेत्र कमाक 8 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनिता सिंह काँग्रेस समर्थित प्रत्याशी अंजना मिंज से तकरीबन 2200 वोटों से आगे हैं ।