Gmail यूजर्स को चेतावनी! ये ईमेल खोलते ही हो सकता है बड़ा नुकसान

Gmail यूजर्स को चेतावनी! ये ईमेल खोलते ही हो सकता है बड़ा नुकसान

February 21, 2025 0 By Ajeet Yadav
अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हाल ही में फिशिंग अटैक, डेटा लीक और स्कैम ईमेल्स से जुड़े मामलों में तेजी आई है। साइबर अपराधी फेक मेल्स और मैलवेयर लिंक के जरिए यूजर्स की पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं।

कैसे हो सकता है खतरा?
फिशिंग ईमेल्स: नकली ईमेल्स भेजकर आपसे पासवर्ड और ओटीपी मांग सकते हैं।
फेक लिंक: मेल में ऐसे लिंक दिए जाते हैं, जो देखने में असली लगते हैं लेकिन क्लिक करने पर आपका डेटा चोरी हो सकता है।
मेल अटैचमेंट: पीडीएफ, वर्ड फाइल, या इमेज के रूप में मैलवेयर भेजा जा सकता है।

कैसे बचें?
किसी भी अनजान ईमेल या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
Gmail की सिक्योरिटी सेटिंग्स अपडेट रखें और 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें।
Google की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही लॉगिन करें, किसी भी अज्ञात मेल से नहीं।
अगर कोई संदिग्ध मेल आए, तो उसे तुरंत स्पैम या रिपोर्ट करें।

सावधान रहें और अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को मजबूत बनाएं