
आबकारी विभाग द्वारा 135 लीटर देशी मदिरा सहित वाहन जब्त
February 20, 2025
मुंगेली – लोरमी विकासखण्ड के ग्राम राम्हेपुर में मुख्य नहर के पास आबकारी विभाग द्वारा 17 फरवरी को छापेमार कार्रवाई कर 135 लीटर देशी मदिरा (मध्यप्रदेश) सहित मारूति सुजुकी अल्टो 800 वाहन को जब्त किया गया है। बता दें कि कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राजेश जायसवाल ने बताया कि टीम द्वारा ग्राम राम्हेपुर में पहुंचकर शराब और वाहन को जब्त कर आरोपी हितकर सिंह और चन्द्रकुमार ध्रुवे के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान आबकरी वृत्त लोरमी प्रभारी जयसिंह मरकाम, आबकारी वृत्त पथरिया प्रभारी उम्मी रूमा एवं आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी विशेन चन्द्रवंशी सहित स्टॉफ रामसनेही यादव और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राजेश जायसवाल ने बताया कि टीम द्वारा ग्राम राम्हेपुर में पहुंचकर शराब और वाहन को जब्त कर आरोपी हितकर सिंह और चन्द्रकुमार ध्रुवे के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान आबकरी वृत्त लोरमी प्रभारी जयसिंह मरकाम, आबकारी वृत्त पथरिया प्रभारी उम्मी रूमा एवं आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी विशेन चन्द्रवंशी सहित स्टॉफ रामसनेही यादव और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।