मुंगेली विधानसभा मुंगेली जनपद के धनगांव गोसाईं क्षेत्र क्रमांक 20 से पवन पाण्डेय की ऐतिहासिक जीत।

मुंगेली विधानसभा मुंगेली जनपद के धनगांव गोसाईं क्षेत्र क्रमांक 20 से पवन पाण्डेय की ऐतिहासिक जीत।

February 19, 2025 0 By Ajeet Yadav
मुंगेली । पूर्व जनपद उपाध्याय पवन पाण्डेय ने धनगांव गोसाईं से एक बार फिर जीत दर्ज की,, उनके जीत की खबर आने के बाद क्षेत्र में खुशियों की लहर दौड़ गई,, इस जीत ने जिले की राजनीतिक दिशा को नया मोड़ दिया है। आने वाले समय में यह जीत को और मजबूत करेगी और विपक्ष के लिए भी एक चुनौती पेश करेगी। इस जीत से धनगांव गोसाईं क्षेत्र की पकड़ और भी मजबूत हुई है।


अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि पवन पाण्डेय अपने कार्यकाल में किस तरह विकास कार्यों को गति देते हैं। जनता उनसे सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद लगाए बैठी है।


पवन पाण्डेय की यह ऐतिहासिक जीत मुंगेली जिले की राजनीति के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। उनके नेतृत्व में धनगांव गोसाईं क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।


जीत हासिल के बाद क्षेत्र में बहुत ही उत्साह की माहौल बना रहा पाण्डेय ने दृढ़ संकल्प लेते हुए कहा क्षेत्र में शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम करूंगा कोई भी व्यक्ति मूलभूत योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा