अंशु बोले – ‘यह हार नहीं, सेवा का एक नया अवसर है’  भाजपा नेता अंशु टुटेजा ने आभार रैली निकाल वार्डवासियों का किया अभिवादन

अंशु बोले – ‘यह हार नहीं, सेवा का एक नया अवसर है’ भाजपा नेता अंशु टुटेजा ने आभार रैली निकाल वार्डवासियों का किया अभिवादन

February 17, 2025 0 By Ajeet Yadav

रायगढ़। नगर निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 15 सबसे चर्चित सीटों में से एक रही। यहां मुकाबला इतना कड़ा था कि एग्जिट पोल भी कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी कर रहे थे। भाजपा के युवा नेता अंशु टुटेजा ने पूरे जोश और दमखम के साथ चुनाव लड़ा, शुरुआती तीन राउंड में लगातार बढ़त बनाए रखी, लेकिन अंतिम राउंड में कुछ ही वोटों से पराजित हो गए।।हालांकि, हार ने उनके हौसले को नहीं तोड़ा, बल्कि जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई। चुनाव के बाद जब अंशु टुटेजा ने आभार रैली निकाली, तो वार्डवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। युवा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते दिखे, महिलाओं ने भावुक होकर उन्हें आशीर्वाद दिया। हर गली, हर मोड़ पर जनता का अभूतपूर्व समर्थन देखने को मिला। यह नजारा किसी जीत की खुशी से कम नहीं था।
जनता का अपार समर्थन देखकर अंशु टुटेजा ने कहा, “यह हार नहीं, सेवा का एक नया अवसर है। यह चुनाव मेरे लिए एक अनुभव था, एक प्रेरणा थी। हार-जीत से ऊपर उठकर मेरा संकल्प अपने वार्ड की सेवा करना है। हमारी ट्रिपल इंजन सरकार (नगर निगम, राज्य और केंद्र सरकार) मिलकर जनता की समस्याओं को हल करेगी। मैं नाली, सड़क, सफाई, राशन कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए हर समय उपलब्ध रहूंगा और सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।”
अंशु टुटेजा की यह सोच और जमीनी जुड़ाव बताता है कि यह अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। इस आभार रैली ने यह स्पष्ट कर दिया कि चुनावी हार और जीत से कहीं बड़ी चीज होती है – जनता का विश्वास। और अंशु ने न केवल जनता का विश्वास जीता है बल्कि दिल भी जीत लिया है।