
रिश्वत लेते DEO और रेंजर को ACB ने किया गिरफ्तार, वन भूमि को आबादी भूमि में दर्ज करने मांगी थी रिश्वत, सरपंच ने रंगे हाथों पकड़वाया
February 15, 2025रायगढ़। रायगढ़ के खरसिया रेंजर को एसीबी की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं ACB ने सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। उसे पकड़ने के लिए एसीबी टीम ने जाल बिछाया और आज एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने डीईओ को जेल भेज दिया।
रेंजर ने वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में गांव के सरपंच से पैसों की मांग की थी। रेंजर की इस घुसखोरी से परेशान होकर सरपंच ने बिलासपुर एसीबी को शिकायत की थी। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आज एसीबी की टीम ने रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला खरसिया रेंज का है। एसीबी की टीम ने बताया कि खरसिया रेंज में पदस्थ रेंजर टीपी वस्त्रकार ने ग्राम पंचायत खड़गांव के सरपंच बजरंग सिदार से वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी।
गांव के सरपंच ने कई बार रेंजर टीपी वस्त्रकार से मिलकर काम कर देेने के लिए विनती की। लेकिन इसके बाद भी रिश्वत के पैसों के लिए अड़े रहने पर सरपंच ने इस मामले की शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी। जिसके बाद आज एसीबी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि ताम्रध्वज वस्त्रकार का कुछ दिनों पहले धरमजयगढ वनमंडल से रायगढ़ वनमंडल के खरसिया रेंज में तबादला हुआ था। यहां आने के बाद रिश्वत लेते आज एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।