
भारी बहुमत से जीतेगी राजकुमारी जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र कमांक 8 धुरकोट से जनपद प्रत्याशी: श्रीमती राजकुमारी
February 14, 2025
भारी बहुमत से जीतेगी राजकुमारी जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र कमांक 8 धुरकोट से जनपद प्रत्याशी श्रीमती राजकुमारी डॉ सुनील यादव ने चारों गांव में प्रथम चरण का जन संपर्क पूर्ण कर लिए इस दौरान हर गली मुहल्ले में जाकर एक एक महिला और पुरुषों का आशीर्वाद लिया ,सभी जाति और वर्ग के लोग उन्हें आशीष प्रदान कर जीत की शुभकामना दे रहे उनके उम्मीदवारी से जनता बहुत खुश है पिछड़ा वर्ग से एक मात्र उम्मीदवार होने से पिछड़े वर्ग के लोग बहुत उत्साहित है साथ ही उनके पति के किए गए पूर्व के काम और पहचान के कारण भारी जन समर्थन मिल रहा उनकी जीत निश्चित है। उनके रैली और जनसंपर्क में घर घर महिला और पुरुष की टीम लगी हुई है ।उनके आने से सभी वर्ग लोग खुश है।